गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादी-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय कौशल्या देवी और उनके 3 वर्षीय पोते रियांशु शर्मा के रूप में हुई है। दोनों गुमगी बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने नियंत्रण खोते हुए पहले बिजली पोल को टक्कर मारी और फिर दादी-पोते को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाजार की ओर ढलान होने के कारण ट्रैक्टर की गति अत्यधिक तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। जैसे ही ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे से टक्कर मारी, उसके बाद वह सीधे कौशल्या देवी और रियांशु की ओर बढ़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों में और भी ज्यादा आक्रोश फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए तिसरी-गांवा मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। सड़क पर लगे जाम की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तिसरी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। जाम हटाने के लिए प्रशासन लगातार लोगों से बातचीत कर रहा है। इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।



