गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड अंतर्गत कोसोगोंदो दिघी पंचायत में मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आया जब उन्होंने मुखिया धनेश्वर प्रसाद यादव पर योजनाओं के नाम पर घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि 2022 में आशा के साथ चुने गए मुखिया अब विकास योजनाओं में खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
मनरेगा, जल जीवन मिशन, बागवानी जैसी योजनाओं में बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता। यहां तक कि वार्ड सदस्यों को भी 50/50 की साझेदारी के लिए मजबूर किया जाता है। ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि सोशल ऑडिट को भी छुपाकर किया जा रहा है।



