गुरुवार को गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक अमित कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। अमित बोकारो जिले के तेनुघाट के रहने वाले थे और अपने साले की तिलक व सगाई समारोह में शामिल होने के लिए पचंबा थाना क्षेत्र के बनखंजो गांव आए हुए थे।
कार्यक्रम के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी मधुबन मोड़ के पास एक टाटा मैजिक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



