गिरिडीह के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां जिले के विभिन्न हिस्सों से आए दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने हर आवेदक की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों को अग्रसारित कर त्वरित और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
भूमि, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन और पेयजल जैसी कई जनसमस्याओं पर मौके पर ही कार्रवाई की गई। श्री यादव ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाना प्राथमिकता है।



