लॉटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि 15, 16 और 17 जून को स्थानीय ईश्वर स्मृति भवन, बजरंग चौक, गिरिडीह में श्री महावीर सेवा सदन, कोलकाता के सहयोग से एक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रोटरी सत्र 2024-25 के अंतर्गत रोटरी जिला 3250 द्वारा प्रायोजित है, जिसके लिए सभी क्लब सदस्यों ने रोटरी जिलापाल बिपिन चांचन का आभार जताया।
दिव्यांगजन आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और शिविर में निशुल्क कृत्रिम हाथ, पांव या बैसाखी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण अलका मेडिकल हॉल, आद्या लाइब्रेरी, पवित्री हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानों पर कराया जा सकता है। क्लब ने अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक इस सेवा को पहुंचाने के लिए जनता व मीडिया से सहयोग की अपील की है।



