Aba News

चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन को मिला हरी झंडी, ग्रामीण क्षेत्रों में फैलेगा कानूनी जागरूकता का संदेश

गिरिडीह, 2 जून 2025 — माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रभार) सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री मधुरेश कुमार वर्मा के आदेशानुसार, आज व्यवहार न्यायालय परिसर से चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान की अगुवाई सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार (प्रभार) श्रीमती कवितांजली टोप्पो ने की। यह वैन गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगी तथा अलग-अलग तिथियों पर स्थानीय लोगों को उनके विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला न्यायालय परिसर से हुई जहाँ श्री मधुरेश कुमार वर्मा ने विधिवत रूप से वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गिरिडीह प्रखंड के अंचलाधिकारी मो. असलम भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमजन से विधिक सहायता का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता मो. फैयाज अहमद ने प्रतिभागियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता, सरकारी योजनाएं, फ्रंट कार्यालय की भूमिका और स्थाई लोक अदालत के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन पीएलबी दिलीप कुमार ने किया। जागरूकता शिविर के दौरान कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से तीन मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को स्थानांतरित कर आगे की कार्रवाई हेतु भेजा गया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने और न्यायिक सहायता को उन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस विशेष कार्यक्रम में पीएलबी सदस्य दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा और संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है, जिससे लोगों को न्यायालय तक पहुँचने से पहले ही सुलह-समझौते के माध्यम से समाधान का रास्ता मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें