Aba News

शहीद नीरज छेत्री की 6वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि, ‘शहीद वाटिका’ का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह स्थित 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल कैंपस में आज वीर शहीद नीरज छेत्री की 6वीं पुण्यतिथि पर पूरा परिसर नम आंखों से श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा। 2019 में दुमका में माओवादी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए आरक्षी नीरज को मरणोपरांत पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (PMG) से नवाज़ा गया था।

 

इस अवसर पर कमांडेंट सहित सभी बल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, साथ ही “शहीद नीरज छेत्री वाटिका” का भी उद्घाटन किया गया। असम के विश्वनाथ जिले के रहने वाले शहीद नीरज छेत्री ने अपने सेवा काल में 67 से अधिक ऑपरेशनों में भाग लिया, जिनमें भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें