गिरिडीह में सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए राज्य के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मरांडी ने कहा कि वे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं, इसी कारण मुख्यमंत्री के एक करीबी अधिकारी ने उनके और उनके परिवार के नाम की सुपारी ले ली है।
हालांकि उन्होंने उस अधिकारी का नाम बताने से इनकार कर दिया और जांच की मांग करते हुए कहा कि अब यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसी के अधीन है। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



