Aba News

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने लिया ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में हिस्सा, अभिनेत्री शरवरी वाघ रहीं मौजूद

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया और बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी वाघ ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्तव्य पथ पर साइकिल भी चलाई।

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 24 रविवारों से फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास के तहत नियमित साइकिलिंग का आयोजन किया गया है। हालांकि, हर साइकिलिंग लंबी दूरी की नहीं होती, लेकिन ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुकी है। पीएम मोदी ने फिट इंडिया का मंत्र दिया और देश के युवाओं ने उसे साकार किया है।”

मनसुख मांडविया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज फिट इंडिया मूवमेंट का 25वां संस्करण है। इस अवसर पर देशभर में 5,000 से अधिक स्थानों पर संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया। यह विशेष संस्करण हमारे देश के उन बहादुर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया।”

इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी वाघ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “इतने सारे मुस्कुराते चेहरे देखकर मैं बहुत खुश हूं। आज रविवार है और हर कोई आया है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं आप सभी के साथ इस पहल में शामिल हो रही हूं। मैं खेल मंत्री मनसुख मांडविया को बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास किया है।”

शरवरी वाघ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज ‘संडे ऑन साइकिल’ का 25वां संस्करण है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं मनसुख मांडविया को मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। पीएम मोदी ने फिट इंडिया अभियान को शुरू किया है और उन्हीं की वजह से संडे ऑन साइकिल अभियान लोगों तक पहुंच रहा है। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगी कि मुझे भारतीय सेना और अपने देश पर गर्व है।”

–आईएएनएस

एफएम/एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें