Aba News

भारत की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं : जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए देश के वीरों को शनिवार को जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने इस दौरान कहा कि भारत की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर एक अत्यंत सफल सैन्य अभियान रहा, जिसमें हमारी सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर यह संदेश दिया कि भारत की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। मैं हमारे जांबाज जवानों को हृदय से सलाम करती हूं।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाए जाने पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “विपक्ष या देश में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो देश से प्रेम नहीं करते हैं। उन्हें मालूम ही नहीं कि देश, देश होता है। उसके लिए कितनी ही जानें कुर्बान हो जाती हैं, इसके बावजूद देश का झंडा हमेशा ऊंचा रहना चाहिए।”

मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “हालांकि यह भी यथार्थ है कि पाकिस्तान की नीयत में बदलाव नहीं आया है, लेकिन हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। यदि भविष्य में कोई नापाक हरकत की जाती है, तो हमारी आर्म्ड फोर्सेज पूरी ताकत और संकल्प के साथ जवाब देने को तैयार हैं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा, ” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद देश के गृह मंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरा ऐतिहासिक रहा। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे। यह उनके लिए ईद से पहले मिला एक सच्चा सम्मान और तोहफा है।”

आगामी ईद पर्व को लेकर उन्होंने कहा, “ईद का पर्व निकट है। यह त्योहार भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। आज हमने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ईदगाहों में साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें