Aba News

बिहार में आईएएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, एसएम त्यागराजन बने पटना के नए जिलाधिकारी

बिहार में शनिवार को बड़ी संख्या में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें अधिकांश जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर गया के जिलाधिकारी एसएम त्यागराजन को पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दरभंगा के डीएम राजीव रौशन को अगले आदेश तक सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है, जबकि समेकित बाल विकास सेवा के निदेशक कौशल किशोर को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को पटना प्रमंडल का आयुक्त, मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त, कम्फेड पटना के निदेशक राजकुमार को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त, योजना और विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त, राज्य परिवहन आयुक्त, पटना नवीन कुमार को खगड़िया का डीएम तथा सुपौल के डीएम कौशल कुमार को दरभंगा का डीएम बनाया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार को नालंदा का डीएम, मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को मुंगेर, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार को पश्चिमी चंपारण, पशुपालन विभाग के निदेशक नवदीप शुक्ल को बांका का डीएम बनाया गया है।

इसी तरह पंचायती राज के निदेशक आनंद शर्मा को मधुबनी का डीएम, संसदीय कार्य विभाग के अपर सचिव नवीन को जमुई का डीएम, अर्थ और सांख्यिकी योजना एवं विकास विभाग के निदेशक विद्यानंद सिंह को बक्सर का डीएम, बंदोबस्त पदाधिकारी, मुंगेर सुनील कुमार को कैमूर का डीएम, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव पवन कुमार को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है।

इसके अलावा नालंदा के डीएम शशांक शुभांकर को गया का डीएम, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश को सीवान का डीएम, कैमूर के डीएम सावन कुमार को सुपौल का डीएम, नगर विकास और आवास विभाग के अपर सचिव वर्षा सिंह को वैशाली का डीएम, बांका के डीएम अंशुल कुमार को पूर्णिया का डीएम तथा मधुबनी के उप विकास आयुक्त दीपक कुमार को सहरसा डीएम का दायित्व दिया गया है।

–आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें