Aba News

प्रधानमंत्री ने ‘अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्मजयंती’ कार्यक्रम को सफल बना दिया : मोहन यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्मजयंती कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने अहिल्याबाई के योगदान को याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकमाता अहिल्याबाई भारत की सांस्कृतिक विरासत की महान संरक्षक थीं। आज से 250-300 साल पहले, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था, तब उन्होंने काशी विश्वनाथ सहित देशभर के मंदिरों और तीर्थ स्थलों का पुनर्निर्माण कराया। यह उनके दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति का प्रतीक है। काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित उनकी मूर्ति उनकी विरासत को दर्शाती है।”

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के दतिया और सतना हवाई अड्डों सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी।

अहिल्याबाई होल्कर की जन्मजयंती समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई मंत्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हम सभी भाग्यशाली हैं कि यह आयोजन हमारी अपेक्षाओं से बढ़कर रहा, और मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।”

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार की तरफ से मध्यप्रदेश को दी जाने वाली विकास योजनाओं की चर्चा की।”

मंत्री चेतन कश्यप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर एक सतत प्रक्रिया है और जब भी ऐसी कोई घटना होगी, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”

मंत्री प्रहलाद पटेल ने अहिल्याबाई होल्कर जन्मजयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

मंत्री कृष्णा गौर ने कहा, “उनका भाषण ऊर्जा से भरपूर था। मध्य प्रदेश की आधी आबादी प्रधानमंत्री की ऋणी है।”

वहीं मंत्री प्रतिमा बगरी ने कहा, “नए हवाई अड्डों के निर्माण की घोषणा सुखद है। इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी।”

–आईएएनएस

पीएके/जीकेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें