गिरिडीह जिले के पिपराडीह बिरहोर टंडा गाँव के मुकेश बिरहोर ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 65% अंक प्राप्त कर बिरहोर समुदाय में शिक्षा की नई आशा जगाई है। यह पहली बार है जब सरिया अनुमंडल के किसी बिरहोर युवक ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास किया हो।
आर्थिक तंगी और संसाधनों की भारी कमी के बावजूद मुकेश ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और लालटेन की रोशनी में मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि पर बनवासी विकास आश्रम ने उसे मोबाइल फोन और सोलर लाइट देकर सम्मानित किया। संस्था के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि यह सफलता उनके लगातार प्रयासों और मुकेश की लगन का नतीजा है।



