गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु, गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाहर से आए रागी जत्थों द्वारा भावपूर्ण शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया और अखंड पाठ का समापन भी हुआ। गुरुद्वारा परिसर में महिलाओं, युवाओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
जहां दरबार साहिब में मत्था टेकते हुए वे कीर्तन में शामिल हुए। श्रद्धालुओं को लस्सी वितरित की गई और लंगर का आयोजन भी हुआ। गुरुद्वारा के प्रधान सेवक डॉ. गुमवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि पूरी दुनिया में गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिन्होंने मुग़ल शासक जहाँगीर द्वारा दी गई क्रूर यातनाओं के बाद शहादत दी थी।
कार्यक्रम में सतविंदर सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, और ऋषिक सलूजा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।



