Aba News

झारखंड मैट्रिक परीक्षा 2025: फर्स्ट डिवीजन के साथ 6 विषयों में शत प्रतिशत पासिंग

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक परीक्षा 2024 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए। इस बार राज्य के कुल 3517 स्कूलों के 4,31,488 छात्रों ने परीक्षा दी। परिणामों में खास बात यह रही कि 776 स्कूलों के सभी छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं 2401 स्कूलों में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र सफल रहे। इसके अलावा 1021 स्कूलों के सभी छात्राएं भी सफल रहीं, जो इस बार की परीक्षा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

परीक्षा के विषयवार अंक देखने पर पता चला कि मैथ में 49 छात्रों को 100 में 100 अंक मिले हैं, जबकि साइंस में 18 छात्रों ने फुल मार्क्स हासिल किए। हिंदी विषय में 14,199 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने में सफल रहे, वहीं अंग्रेजी में 4,720 और साइंस में 10,459 छात्र 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर आए। मैथ विषय में 13,260 छात्र उच्चतम अंक प्राप्त कर काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। सोशल साइंस में भी 3,845 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। खास बात यह है कि परीक्षा में आधा दर्जन विषय ऐसे हैं, जहां एक भी छात्र फेल नहीं हुआ।

मैट्रिक परीक्षा के 6 विषयों—अरबी, पर्सियन, खड़िया, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव और मल्टी स्किलिंग—में शत प्रतिशत रिजल्ट आया है। इन विषयों में शामिल छात्रों की संख्या अन्य विषयों की तुलना में कम है, लेकिन यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अरबी में 124, पर्सियन में 451, खड़िया में 65, एग्रीकल्चर में 2929, ऑटोमोटिव में 3512 और मल्टी स्किलिंग में 1017 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

हिंदी विषय में सबसे अधिक छात्रों को ए+ ग्रेड मिला है, जो कुल 78,755 छात्रों को प्राप्त हुआ। इसके बाद मैथेमेटिक्स में 39,355, साइंस में 37,392 और सोशल साइंस में 30,871 छात्रों ने ए+ ग्रेड हासिल किया। यह नतीजे झारखंड के छात्रों की मेहनत और समर्पण का साफ-साफ परिचायक हैं। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने भी इस शानदार प्रदर्शन पर छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी है, साथ ही भविष्य में और बेहतर परिणाम के लिए नई योजनाएं बनाने का वादा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें