गिरिडीह में बुधवार को कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शाहजादा अनवर, सह प्रभारी जेपी पटेल, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। संगम गार्डन में हुई इस रैली में जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है और आईटी-ईडी जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबा रही है। शाहजादा अनवर ने कहा कि राहुल गांधी को जानबूझकर संसद में बोलने से रोका जाता है, जिससे यह स्पष्ट है कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं।
रैली का उद्देश्य जनता को सचेत करना और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होना है।



