गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बेरहीटांड में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के पास 40 वर्षीय मंगरा हेमरन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मंगरा हेमरन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापहाड़ी गांव के निवासी थे।
सुबह ग्रामीणों ने जब उन्हें विद्यालय के पास मृत अवस्था में बैठे हुए देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया और भीड़ जुट गई। सूचना पर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल मौत के कारणों की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



