सप्ताह के सोमवार को जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल मधुबन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा “संगठन सृजन 2025” को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी श्रीवेला प्रसाद, और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित रहे। बैठक में 14 प्रखंडों में 12 सदस्यीय कमेटियों के गठन का निर्देश दिया गया, जिसमें जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की और सुझाव दिया कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों को पदमुक्त किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का संगठन पंचायत स्तर तक पहुँचेगा और राहुल गांधी के सपनों को साकार करेगा।



