झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट कल, 27 मई को घोषित किया जाएगा। छात्र लंबे समय से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म होने जा रहा है। रिजल्ट की घोषणा रांची स्थित जैक के नामकुम कार्यालय में सुबह 11:30 बजे की जाएगी।
इस विशेष मौके पर झारखंड के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उनके साथ विभाग के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जैक ने बताया है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र दोपहर 12:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और results.digilocker.gov.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें।
जैक ने यह भी संकेत दिया है कि 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। छात्रों और अभिभावकों से अपील है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और अफवाहों से दूर रहें।



