Aba News

GIRIDIH: मोंगिया स्टील में मॉक ड्रिल का आयोजन, सुरक्षा के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

गिरिडीह: मोंगिया स्टील लिमिटेड में झारखंड फायर सेफटी (फायर स्टेशन) गिरिडीह के सहयोग से आपातकालीन अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल में कंपनी के जूनियर और सीनियर पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

इस अभ्यास के दौरान अग्नि सुरक्षा अधिकारी रवि रंजन सिंह और रंजीत पांडे ने कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में फायर सिलेंडर के सही उपयोग का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी है, ताकि खतरे के समय बिना घबराए सही कदम उठाया जा सके।

मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमैन और ब्रांड अंबेसडर डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी औद्योगिक यूनिट में सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब हर कर्मचारी इसके प्रति सजग हो। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।

डॉ. मोंगिया ने झारखंड फायर सेफटी टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और यह मोंगिया स्टील की सुरक्षा संस्कृति को और मजबूत बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें