Aba News

सारण मढ़ौरा में निर्मित रेल इंजन अब अफ्रीका की पटरियों पर दौड़ेगी : बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा

सारण मढ़ौरा में निर्मित रेल इंजन अब अफ्रीका की पटरियों पर दौड़ेगी : बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा छपरा, 26 मई (आईएएनएस)। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार के सारण मढ़ौरा में बनने वाला रेल इंजन जल्द ही अफ्रीका की पटरियों पर दौड़ता नजर आएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के तहत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर है। सारण जिले के मढ़ौरा पहुंचे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ से और ‘मेक इन बिहार’ से हम पूरी दुनिया के लिए बिहार से रेल इंजन बनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप यह हमारी विकसित भारत की यात्रा में बड़ा कदम है। बिहार ने आज इस यात्रा को लेकर एक बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि सारण के मढ़ौरा में स्थित रेल इंजन डीजल कंपनी (वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड) से 100 रेल इंजन का करार अफ्रीका देश से हुआ था, जिसको लेकर आज मढ़ौरा स्थित रेल कंपनी में यूएस एंबेसी और अफ्रीका के गिनी शहर से लोग यहां पहुंचेंगे और इंजन का निरीक्षण करेंगे और उसके बारे में जानेंगे। कई तरह के विषयों पर चर्चा और व्यवसायिक करार होंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग में बिहार का एक बड़ा स्थान भविष्य में होगा। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि सारण के मढ़ौरा स्थित रेल इंजन कारखाना से इंजन का निर्माण होता रहा है, और अब यह विदेश भी भेजा जा रहा है। यह बड़ी शुरुआत है। सारण के मढ़ौरा में निर्मित रेल इंजन पर मढ़ौरा का नाम लिखने को लेकर स्थानीय लोगों की मांग पर उद्योग विभाग मंत्री ने कहा कि इस पर बात करेंगे। यह तो रेल मंत्रालय का मामला है, फिर भी देखेंगे कि क्या हो सकता है। –आईएएनएस एमएनपी/एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें