Aba News

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को अपनी सामरिक शक्ति का एहसास दिलाया : दिलीप घोष

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को अपनी सामरिक शक्ति का एहसास दिलाया : दिलीप घोष कोलकाता, 26 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने सोमवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज भारत ने पाकिस्तान को अपनी सामरिक शक्ति का एहसास दिला दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को यह पैगाम दिया है कि अगर उसने भविष्य में कभी भी भारत पर बुरी नजर डालने की जुर्रत की, तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को लेकर भारत का रुख पूरी तरह से सख्त है। हम आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया जाए।

पाकिस्तान जैसे देश के लिए वैश्विक मंच पर कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को राजनीतिक एकता का प्रतीक बताया। कहा कि अगर हम इसी तरह से एकजुट रहेंगे, तो मजाल है कि कोई हमारे ऊपर बुरी नजर डालने की जुर्रत करे। इस घटना ने साबित कर दिया है कि बेशक हम लोगों के बीच में आंतरिक मसलों को लेकर मतभेद हो, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आएगी, तो हम लोगों को दुनिया की कोई भी महाशक्ति अलग नहीं कर सकती है।

आतंकवाद के मुद्दे को लेकर हम सभी एकजुट हैं, थे और हमेशा रहेंगे। अगर किसी ने भारत के खिलाफ बुरी नजर डालने की जुर्रत की, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। कहा कि जब प्रधानमंत्री ने पद ग्रहण किया था, तो भारत की अर्थव्यवस्था 9वें स्थान पर थी, लेकिन आज हमारी यह अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर आ चुकी है। यह प्रधानमंत्री के अथक परिश्रम का परिणाम है। हमारा देश इसी तरह से नित-नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

–आईएएनएस एसएचके/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें