गिरिडीह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वॉटरफॉल में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में धनबाद के युवक ध्रुव कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने दो दोस्तों मनीष कुमार और साहिल के साथ गिरिडीह के एफसीआई गोदाम से छुट्टी लेकर घूमने आया था। मनीष ने बताया कि नहाते समय ध्रुव और साहिल गहरे पानी में चले गए
जहां साहिल को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन ध्रुव पानी में डूब गया। सभी युवक धनबाद के भूली इलाके के निवासी हैं और गिरिडीह में कार्यरत हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।



