ग्राम तुलाडीह के सामुदायिक भवन में चौथे सप्ताह का गायत्री महायज्ञ, सामूहिक जप, मंत्र लेखन एवं युग निर्माण सतसंकल्प का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 15 बच्चों ने गायत्री महामंत्र लेखन का संकल्प लिया।
श्री शिव प्रसाद राम जी ने 5 किलो हवन सामग्री एवं सभी बच्चों को लेखन हेतु पेन उपलब्ध कराया, जबकि श्री विश्वेश्वर साव जी ने साधकों के बैठने हेतु दरी भेंट की। महिला मंडल सरण्डा की श्रीमती पूनम भदानी एवं श्रीमती अंजू भदानी के संयोजन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
आयोजन में श्री लव कुमार सिंहा, श्री पंकज केसरी, श्री विश्वनाथ पंडित सहित महिला मंडल तुलाडीह की बहनों का विशेष योगदान रहा। सभी ने माँ गायत्री एवं परम पूज्य गुरुदेव से स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



