रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक नया परिसदन भवन में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की और मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक जेपी भाई पटेल उपस्थित रहे। बैठक में आगामी मंगलवार को होने वाली “संविधान बचाओ रैली” की तैयारियों की समीक्षा की गई।
पर्यवेक्षक पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राहुल गांधी के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से हटाने में जुटें। जिलाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि जिले के हर कोने से कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे। बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में चर्चा की।



