बिरनी: बिरनी प्रखंड के मीना बाजार मैदान के पास प्रस्तावित स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी, युवा प्रखंड सचिव तस्लीम रजा, इदरीश अंसारी और इम्तियाज अंसारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मजीद अंसारी ने कहा, “यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की एक बड़ी जरूरत थी। इसके बनने से ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।” उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इसका अधिक लाभ मिलेगा।
तस्लीम रजा ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।
इम्तियाज अंसारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मिलकर इस परियोजना को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य केंद्र बनने की सूचना से उत्साह है। सभी को उम्मीद है कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार आएगा और लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी।



