गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमाडीह पंचायत के बघझंत गांव में शनिवार को बालू गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस हिंसक झड़प में मुनिया देवी, भागीरथ रविदास, चंद्र कुमार, संगीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, रामु दास, दिनेश कुमार समेत आठ लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर मुकेश वर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। प्रथम पक्ष के भागीरथ रविदास ने बताया कि वे अपने घर के निर्माण के लिए बालू गिराने जा रहे थे, तभी प्रभु दास और उनके परिजनों ने उन्हें रोका और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के प्रभु दास का कहना है कि ये लोग अक्सर झगड़ा करते रहते हैं और बालू गिराने के मुद्दे पर उलझ गए, जिससे मारपीट शुरू हो गई।



