बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ कोल्हरिया में एक गरीब कोल परिवार को सरकार से 1986 में मिली 78 डिसमिल जमीन को जबरन हड़पने की कोशिश के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में कई ग्रामीण बेंगाबाद थाना पहुंचे। आवेदन में बताया गया कि स्थानीय कुछ बाहरी लोगों के सहारे जमीन पर कब्जा करने की साजिश की जा रही है, जबकि इस जमीन पर उनका घर, कुआं और बारी है। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिली है।
फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गरीब की जमीन हड़पने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर जमीन छीनी गई तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर कई स्थानीय और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।



