गिरिडीह, 17 मई 2025: सूचना भवन स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या 179/2025 के अनुसार, उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, उठाव प्रभारी, FCI एवं डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जून, जुलाई और अगस्त 2025 माह के खाद्यान्न का अग्रिम उठाव और वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा हो और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार स्थानीय मीडिया और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाए।
समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन लाभुकों का अभी तक e-KYC नहीं हुआ है, उनका कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 31 मई तक जून-जुलाई और 15 जून तक अगस्त माह के खाद्यान्न का उठाव कर लिया जाएगा, तथा वितरण कार्य 1 जून से 30 जून तक चरणबद्ध रूप से संपन्न होगा। आधार सीडिंग के तहत लाभुकों का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण प्रत्येक माह के लिए अलग-अलग किया जाएगा, जिससे वितरण की पारदर्शिता बनी रहे। e-KYC और डेटा डिलीशन कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर आम जनों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त ने खाद्यान्न उठाव, भंडारण और वितरण की कड़ी निगरानी के निर्देश भी दिए।



