गिरिडीह के मकतपुर रोड स्थित शिवम क्लिनिक में शनिवार सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी और रेड क्रॉस सोसाइटी की अहम भूमिका रही। शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया और कई युवा-युवतियों ने पहली बार रक्तदान कर समाजसेवा का अनुभव किया। शिवम क्लिनिक की डायरेक्टर डॉक्टर इंदिरा सिंह के प्रयास से यह शिविर हर वर्ष आयोजित होता है ताकि जिले में रक्त की कमी न हो।
उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान कई महिलाओं को रक्त की जरूरत पड़ती है, इसलिए यह पहल की जाती है। रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा ने डॉक्टर इंदिरा सिंह, अस्पताल कर्मियों और रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से जिले में रक्त की समस्या दूर हो सकती है।
मौके पर डॉक्टर एस.के. सिंह, डॉक्टर साकेत कुमार, डॉक्टर स्मिता कुमारी, सिविल सर्जन डॉक्टर एस.पी. मिश्रा, डॉक्टर एन.के. सिंह, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, पाल दा, डॉक्टर तारकनाथ देव, डॉक्टर सोहेल अख्तर, संजीत कुमार, सुधीर कुमार, अनु कुमारी समेत रेड क्रॉस के कर्मचारी मौजूद रहे।



