गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का एक बंकर बरामद किया, जिसमें 303 बोर की रायफल, एसएलआर, 12 बोर बंदूक, सिंगल शॉट बंदूक समेत कुल 14 हथियार, भारी मात्रा में बारूद, जिंदा गोलियां और कोड़ेक्स वायर समेत नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली कई सामग्री जब्त की गई।
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में एक बड़ी उपलब्धि है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।



