गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित मोतिलेढ़ा पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता DRP बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने की और उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मीना देवी, मुखिया प्रमिला यादव और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ। जागो फाउंडेशन के सरोजीत कुमार ने बताया कि 345 लाभुकों के दस्तावेज़ों का दो दिवसीय शिविर में 22 और 23 मई को सत्यापन किया जाएगा। लाभार्थियों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
पंचायत समिति सदस्य रीतलाल प्रसाद वर्मा, सदस्य सुमित्रा देवी, प्रतिनिधि मुन्ना लाल यादव, पंचायत सचिव सीमा कुमारी, रोजगार सेवक पवन कुमार राय, पंचायत सहायक विजय कुमार वर्मा, PLV अनिल कुमार वर्मा, उप मुखिया कृष्ण कुमार वर्मा, समाजसेवी विनोद यादव, प्रज्ञा केंद्र संचालक जितेंद्र कुमार व विकास यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने कहा कि मोतिलेढ़ा का चयन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गर्व की बात है। शिविर की सफलता हेतु सूचना कार्ड तैयार कर स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर प्रचार किया जाएगा।



