बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर गिरिडीह के सिहोडीह स्थित महामाया प्यारी देवी बुद्ध विहार एवं बुद्ध ज्ञान विद्यालय में श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया गया।
सुबह 6 बजे धमम यात्रा निकाली गई, फिर 11 बजे मानव कल्याण के लिए वंदना और प्रसाद वितरण हुआ। शाम को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बोधगया से पधारे भनते अशवजीत ने भगवान बुद्ध के जीवन और उनके आहार-विहार पर विचार साझा किए। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय, संस्था और भक्तजनों का विशेष योगदान रहा।



