Aba News

हाईवे किनारे चल रहा था गौवंश का अवैध कत्लखाना, बगोदर पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में तिरला मोड़ के पास एक पुराने मकान में चल रहे अवैध गौ-वंशीय पशुओं के कत्लखाने का पर्दाफाश हुआ है। यह कत्लखाना नेशनल हाईवे के किनारे गुप्त रूप से संचालित किया जा रहा था। बगोदर पुलिस ने शनिवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर इस ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से मवेशियों का चमड़ा, हड्डियां, एक 407 वैन, एक ऑटो और एक मोपेड बरामद हुई। साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। इस मामले में बगोदर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में मोईन उदीन कुरैशी और इमरान कुरैशी नामक दो सगे भाई शामिल हैं, जो हुसैन नगर, बगोदर के निवासी हैं। वहीं अन्य दो आरोपी बंगाल निवासी दीपंकर सदर (मिनी ट्रक चालक) और देवाअनीष नोसको (खलासी) हैं। पुलिस ने मौके से मिनी ट्रक (WB19Q-6907), ऑटो (JH11U-2778) और मोपेड (JH11AR-7618) को जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कत्लखाने में मांस, हड्डियों और चमड़ों को तैयार कर बड़े वाहनों के जरिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता था। पुलिस ने जब्त किए गए मवेशियों के अवशेषों को नियमानुसार गाड़ दिया है और कुछ सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस कत्लखाने का संचालन नुरूल होदा, बारिक अंसारी और हेसला टांड़ निवासी एहसान अंसारी जैसे स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा था। वहीं, हेसला के आजाद अंसारी उक्त मकान का किराया लेते थे और कत्लखाने के संचालन में परोक्ष रूप से शामिल थे। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के अलावा इस मामले में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में जब्त किए गए वाहनों के मालिकों की भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरे मामले का खुलासा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सतर्कता से हुआ। उन्हें इस अवैध कत्लखाने की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति की पुष्टि की और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर पूरे गिरोह को बेनकाब किया। यह कार्रवाई न सिर्फ कानून व्यवस्था की दृष्टि से अहम है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए भी जरूरी कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें