गावां प्रखंड के डढो गांव की पत्थर खदान में गुरुवार को नहाने के दौरान डूबे 22 वर्षीय अनूप शर्मा का शव शुक्रवार दोपहर तीन बजे एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया। स्थानीय लोग गुरुवार से ही प्रयासरत थे, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली, तो प्रशासन ने देवघर से एनडीआरएफ को बुलाया। खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन की मौजूदगी में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना स्थल पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। गांव के युवा की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि ऐसी गहराई वाली खदानें खुली क्यों पड़ी हैं? क्या प्रशासन की जिम्मेदारी केवल शव निकालने तक सीमित है? अब ज़रूरत है सवाल पूछने की – ताकि अगला अनूप समय से बचाया जा सके।



