Aba News

खदान में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद एनडीआरएफ ने निकाला बाहर

गावां प्रखंड के डढो गांव की पत्थर खदान में गुरुवार को नहाने के दौरान डूबे 22 वर्षीय अनूप शर्मा का शव शुक्रवार दोपहर तीन बजे एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया। स्थानीय लोग गुरुवार से ही प्रयासरत थे, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली, तो प्रशासन ने देवघर से एनडीआरएफ को बुलाया। खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन की मौजूदगी में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।

घटना स्थल पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। गांव के युवा की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि ऐसी गहराई वाली खदानें खुली क्यों पड़ी हैं? क्या प्रशासन की जिम्मेदारी केवल शव निकालने तक सीमित है? अब ज़रूरत है सवाल पूछने की – ताकि अगला अनूप समय से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें