Aba News

भाई के अपहरण और हादसे से टूटे युवक ने चढ़ा हाई वोल्टेज टावर, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उतरा नीचे

बगोदर, गिरिडीह: शुक्रवार दोपहर बगोदर के मुंडरो में 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन टावर पर एक युवक बुधन महतो चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। उसके भाई उत्तम महतो का नाइजर (अफ्रीका) में अपहरण हो गया है, जबकि दूसरा भाई प्यारी महतो कानपुर में बिजली पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल है।’

परिवार की इन दो बड़ी विपदाओं से मानसिक रूप से टूटे बुधन की इस हरकत से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और परिजनों ने काफी समझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतरने पर मजबूर किया। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें