बगोदर, गिरिडीह: शुक्रवार दोपहर बगोदर के मुंडरो में 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन टावर पर एक युवक बुधन महतो चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। उसके भाई उत्तम महतो का नाइजर (अफ्रीका) में अपहरण हो गया है, जबकि दूसरा भाई प्यारी महतो कानपुर में बिजली पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल है।’
परिवार की इन दो बड़ी विपदाओं से मानसिक रूप से टूटे बुधन की इस हरकत से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और परिजनों ने काफी समझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतरने पर मजबूर किया। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।



