गिरिडीह, 2 मई 2025 – आगामी 10 मई 2025 को व्यवहार न्यायालय परिसर, गिरिडीह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मार्तंड प्रताप मिश्रा के मार्गदर्शन में बीमा कंपनियों के शाखा प्रबंधकों व अधिवक्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सचिव श्री सफदर अली नैयर ने बताया कि इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना वाद जैसे मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया जाएगा और आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुलहनीय वादों की पहचान कर पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों एवं मीडिया से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की।



