सिहोडीह के युवा सामाजिक कार्यकर्ता विनय चंद्रवंशी ने अपने जन्मदिन को विशेष और प्रेरणादायक तरीके से मनाते हुए नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह और स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगों के साथ समय बिताया। उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर नेत्रहीन व मूकबधिर बच्चों के बीच केक काटा, स्वादिष्ट भोजन कराया और बच्चों द्वारा गाए भजनों व गीतों का आनंद लिया।
इसके बाद वे वृद्धा आश्रम पहुंचे, जहां बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, उनका हालचाल जाना, केक काटा और मिठाई-फल वितरित किए। विनय ने कहा कि इन लोगों के साथ जन्मदिन मनाकर उन्हें अपार मानसिक शांति मिली और आगे भी वे इसी तरह समय बिताते रहेंगे।



