बेंगाबाद मुख्य बाजार में प्रशासन ने आज अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाया, जिससे सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस अभियान के दौरान सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई लोगों ने आनन-फानन में अपने सामान हटाए।



