धनबाद ACB ने शुक्रवार को गिरिडीह के धनवार खोरिमहुआ स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) कार्यालय में कार्यरत लिपिक मनीष भारती को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मनीष भारती पर जमीन के म्यूटेशन मामले को निपटाने के बदले इलाही मियां से रिश्वत मांगने का आरोप था।
शिकायत मिलने पर ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे नगद राशि लेते हुए पकड़ लिया। कार्रवाई इतनी गुप्त थी कि कार्यालय में किसी को भनक तक नहीं लगी, और बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।



