गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ में संचालित श्रीकृष्णा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 26 अप्रैल की रात खिड़की के रास्ते घुसकर चोरों ने पंप कार्यालय से लगभग तीन लाख रुपये नकद और कई चेकबुक चुरा ली थीं। पंप मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने टीम बनाकर तकनीकी और मानवीय इनपुट्स के आधार पर तीन आरोपियों—गुड्डू यादव, विनोद यादव और सुधीर यादव—को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी देवरी प्रखंड के नईटाड़ गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 8100 रुपये नकद एक काले बैग से बरामद किए गए हैं। पुलिस अभी भी अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।



