Aba News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान: गिरिडीह में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के सफल क्रियान्वयन का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते, और अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस टूर्नामेंट के माध्यम से बच्चों और उनके परिवारों को इस महत्वपूर्ण अभियान से जागरूक किया गया, ताकि वे इसके महत्व को समझे और इसमें भाग लें।

उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में जागरूकता बढ़ती है और सरकार की कोशिश है कि बच्चे शिक्षा और खेलकूद में equally आगे बढ़ें। बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड और बैडमिंटन से सम्मानित किया गया,

जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिनसे बेटियों के सशक्तिकरण और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें