गिरीडीह जिले के बिरनी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरूडीह में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्कूल में न खेल सामग्री बची है, न ही बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी जरूरी चीजें मिल पा रही हैं।
लाखों की लागत से भेजी गई स्टेशनरी और खेल किट बिना उपयोग के ही नष्ट हो गई हैं। शिक्षक समय पर नहीं आते और पढ़ाई से ज्यादा औपचारिकताओं पर ध्यान देते हैं। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और रख-रखाव भी लचर है, जिससे स्थानीय लोग और अभिभावक खासे नाराज़ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब सरकारी धन की बर्बादी और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।



