Aba News

गिरिडीह में बाल आयोग ने किया आंगनबाड़ी और कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों की बेहतरी को लेकर दिए अहम निर्देश

गिरिडीह, 29 अप्रैल 2025: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अकिंचन ने गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में दो दिवसीय दौरे के दौरान ग्राम मोहनडीह स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्रों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में उन्होंने बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, जैसे भोजन, यूनिफॉर्म, उपस्थिति और पढ़ाई के माहौल का गहन निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता का स्वयं स्वाद लेकर परीक्षण किया गया और पीने के पानी व बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय बीडीओ निषत अंजुम से बात कर शीघ्र समाधान की मांग की गई, जिस पर बीडीओ ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसके बाद बाल आयोग की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से बातचीत कर उनके शैक्षणिक स्तर और कोर्स की जानकारी ली, साथ ही उनकी बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन भी किया। छात्रावास, भोजनालय, कार्यालय और उपस्थिति पंजियों की भी जांच की गई। विद्यालय की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल की मरम्मत तथा छात्रावास की व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए गए। इस निरीक्षण में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, विद्यालय की शिक्षिकाएं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। रुचि कुजूर ने कहा कि यदि बच्चे स्वस्थ और शिक्षित होंगे, तभी झारखंड का भविष्य उज्ज्वल और उन्नत हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें