गिरिडीह, 22 अप्रैल 2025 — जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
उपायुक्त ने रक्तदान को मानवता की सेवा बताते हुए सभी स्वस्थ लोगों से हर तीन माह में रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।



