गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सिकरूडीह गांव में 34 वर्षीय कौशल्या देवी की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई। मृतका का शव घर के कमरे में पाया गया, जिसके बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर मायके पक्ष मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के भाई सुनील कुमार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।



