गिरिडीह के समाजसेवी स्वर्गीय अनूज सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र सनी सिंह द्वारा श्रेया क्लब के सहयोग से गिरिडीह सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और कुल 10 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। सनी सिंह ने बताया कि यह रक्तदान उनके पिता को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम है,
जो हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और लोगों से नियमित रूप से रक्तदान की अपील की। इस आयोजन में अनूज सिंह के परिजन व समाजसेवी, रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष अरविंद कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद सोहेल अंसारी सहित कई लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।



