गिरिडीह जिले में रामनवमी के मौके पर निकाली गई विभिन्न अखाड़ा और झांकियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अखाड़ा कमिटियों में भारी रोष है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा लिखित आवेदन के जरिए न्याय की मांग की गई है।
आरोप है कि पुलिस ने चार अखाड़ा कमिटियों को डीजे बजाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज किया, जबकि इनमें से तीन कमिटियों—पुराना अखाड़ा कमिटी हुट्टी बाजार, बजरंग अखाड़ा कमिटी और सेन्ट्रल पीठ अखाड़ा कमिटी—ने डीजे का इस्तेमाल ही नहीं किया था। यह मामला अब उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग कर रहा है।



