गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य आनंद कमल द्वारा अंबेडकर जी के चित्र पर दीप जलाकर व श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। इस अवसर पर भैया अंश राज और दिवेश मिश्रा ने उनके जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को मजबूत किया तथा “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में राजेंद्र लाल बरनवाल, दिनेश सिंह, निलेश कुमार, गौरव मुखर्जी और आचार्य दीदी की सराहनीय भूमिका रही।



