गिरिडीह जिले के तीसरी अंचल में किसानों ने रजिस्टर टू के सत्यापित कॉपी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर अंचल अधिकारी को मृत घोषित कर दिया और उसका अंतिम संस्कार भी किया। पुतला बनाकर उसकी अर्थी को हिंदू रीति-रिवाज से सजाया गया, जिसके बाद शव यात्रा तीसरी अंचल कार्यालय से शुरू हुई।
किसानों का कहना है कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश और गिरिडीह अपरसमाहरता के निर्देश के बावजूद रजिस्टर टू की सत्यापित कॉपी नहीं दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह अनोखा कदम उठाया।



